मुंबई क्राइम ब्रांच ने पिछले साल बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को एक कथित पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में मॉडल और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के साथ नौ लोग शामिल थे, जिन्हें भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया था।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार प्रॉपर्टी सेल ने इस मामले की जांच की थी, जब उन्हें पता चला था कि यूके की एक कंपनी केनरिन भी इसमें शामिल है। इस मामले में कंपनी के एक अधिकारी उमेश कामत को गिरफ्तार किया था, जो कभी राज कुंद्रा का पूर्व कर्मचारी भी रहा था।
उमेश कामत पर गहना वशिष्ठ द्वारा शूट किए गए करीब आठ अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया ऐप पर अपलोड करने का आरोप लगाया गया था। वहीं केनरिन के मालिक प्रदीप बख्शी और यश ठाकुर दोनों फरार हो गए थे।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार उमेश कामत द्वारा चलाई जाने वाली हॉटशॉट्स नामक एक ऐप सॉफ्ट-पोर्न वीडियो लिए जाना जाता था और भले ही ये ऐप अब नहीं है लेकिन इसका कंटेंट एपीके मिरर वेबसाइटों पर आसानी मिल जाता है।
पिछले कुछ सालों में इस तरह के ऐप बेहद लोकप्रिय हो गए हैं, खासकर कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों में बंद हो गए थे। इस लिस्ट में कई सारे ऐप हैं। जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
हॉटहिट्स- ये 'Hothitsmovies.com' नामक एक साइट है, जो खुद को भारतीय वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों के लिए एक मंच कहती है। हालांकि जैसे ही साईट खोलते हैं, साइट पर आपको 'ब्लैक विडो' और 'लव हैज़ नो लिमिट्स' जैसी बोल्ड सीरीज देखने को मिलती है।
न्यूफ्लिक्स- ये नेटफ्लिक्स के टाइप का बिल्कुल नहीं है, इस ऐप को न्यूफ्लिक्स कहा जाता है। ये एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल है, जो केवल एडल्ट्स के लिए है।
न्यूफिल्म्स– आइटम नंबरों से लेकर सॉफ्ट-पोर्न शॉर्ट फिल्मों तक, न्यूफ्लिक्स ऐप प्लेटफॉर्म ऐसे ही कंटेंट से भरा हुआ है।
किंडीबॉक्स- ये ऐप क्रिंगी सॉफ्ट पोर्न से भरा हुआ है ये ऐप भी बाकि ऐप की तरह ही है। इसमें साइन अप और सदस्यता लेने के बाद ही आपको वीडियो कंटेंट देखने को मिलता है।
उल्लू ऐप– ये इस सूची के कुछ ऐप्स में से एक है, जो गूगल प्ले स्टोर पर भी आपको मिल जाएगा। इस ऐप पर 'घपा गप', 'शुभ रात्री', 'पलंग-तोड किरायदार' नाम से शोज देखने को मिलते है, जिससे साफ समझ आता है कि ये किस तरह का कंटेंट पेश करता है। शोज के ट्रेलरों में किसी तरह की कोई अश्लीलता नहीं है लेकिन उन्हें अभद्र स्क्रिप्ट के साथ बनाया गया है।
उल्लू ऐप की सीरीज 'चरमसुख'
उल्लू ऐप कोरोना से पहले साल 2018 में लॉन्च किया गया था। इसमें अंग्रेजी के साथ भोजपुरी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ जैसी भाषा में कंटेंट पेश किया जाता है। इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अब अश्लील बेव सीरीज भी दिखाई जाती हैं। जिसमें उनकी वेब सीरीज 'चरमसुख' सीरिज जबरदस्त लोकप्रिय हुई है।
इसमें 27 एपिसोड है, जिनके टाइटल के नाम 'एक ख़्वाब सुहागरात', 'बहुरूपिया', 'करना जरुरी है', 'हाईवे', 'पजामा पार्टी', कामवाली बाई (भाग 1 और भाग 2), 'डिग्री वाला टीचर', 'सौदा', 'सौतेला प्यार', 'टेलीफोन बूथ', 'हमसे ना हो पायेगा', 'प्यास', जाने अजाने में (भाग 1 और भाग 2), 'यौन शिक्षा', 'फ्लैट 69', 'रोल प्ले' और 'चाल हाउस' जैसे हैं।
उल्लू ऐप की सीरीज 'कविता भाभी'
ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर कविता भाभी के नाम से एक वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को एडल्ट कैटेगरी में रखा गया है। कविता भाभी में काफी बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं। इस सीरीज की अभिनेत्री का नाम कविता राधेश्याम है।