देश में आजकल एक वर्ग ऐसा है जो वेबसीरीज देखना काफी पसंद करता है। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो वेबसीरीज में हर पल ट्विस्ट और एपिसोड में हर घंटे एक नया थ्रिल चाहते हैं। इसलिए आज आपके लिए अपराध की गहरी परतों और जुर्म के नए किरदारों से लिपटी टॉप 10 क्राइम वेबसीरीज की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर देखना पसंद करेंगे।
मिर्जापुर: उम्दा क्राइम स्टोरी और रिश्तों के बीच पनपते अपराध से भरपूर मिर्जापुर के दोनों सीजन धारदार रहे। अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रांत मेसी, दिव्येंदु शर्मा और श्वेता त्रिपाठी जैसे कई बेहतरीन कलाकारों के अभिनय ने सभी को चौंका दिया। ऐसे में मिर्जापुर के दोनों सीजन देखते वक्त आपको यह नहीं लगेगा कि आप कहीं भटक रहे हैं।
रायकर केस: ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म वूट सेलेक्ट पर शुरू की गई वेबसीरीज 'रायकर केस' एक बेहतरीन थ्रिलर ड्रामा क्राइम है। एक बच्चे की मौत के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में कई किरदार हैं। इस थ्रिलर ड्रामा की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है किरदारों के रहस्य की गहरी परते उधड़ने लगती हैं।
डेल्ही क्राइम: साल 2012 में रोंगटे खड़ा कर देने वाले दिल्ली गैंगरेप पर आधारित क्राइम वेबसीरीज डेल्ही क्राइम को बेहद सलीके से बनाया गया है। इस सीरीज के कलाकारों के अभिनय की संजीदगी दिमाग में रच बस सी जाती है। वहीं शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों ने इस सीरीज में जान डाल दी है।
पाताल लोक: जैसा नाम वैसी ही कहानी। बाकी का काम पाताल लोक वेबसीरीज का किरदार हाथी राम चौधरी पूरा कर देता है। हर एपिसोड एक नए उधेड़बुन के साथ शुरू होता है अंत बड़ा ही संशय से भरा। एक पत्रकार पर हमले की छानबीन दिखाने के लिए बड़ी मेहनत की गई है। सीरीज का हर हिस्सा एक-दूसरे से ऐसा बंधा है कि बस देखते जाओ। वहीं जयदीप अहलावत ने अपने अभिनय से हाथी राम चौधरी के किरदार को जीवंत कर दिया है।
ब्रीद इनटू द शैडो: कई किरदारों के बीच बुनी गई ब्रीद इनटू द शैडो कमाल की क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस वेबसीरीज़ में अभिषेक बच्चन, अमित साध और नित्या मेनन ने अहम किरदार निभाएं हैं। बता दें कि ब्रीद इनटू द शैडो का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है।
सेक्रेड गेम्स: अपराध से जुड़ी इस वेबसीरीज के दोनों सीजन को भुलाया नहीं जा सकता है। शानदार कहानी के बीच गढ़े गए किरदारों से सजी यह सीरीज ट्विस्ट और टर्न से भरपूर है। इस क्राइम वेब सीरीज को जीवंत बनाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और सैफ अली खान जैसे कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फैमिली मैन 2: मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी के साथ फैमिली मैन का दूसरा सीजन भी बेहद उम्दा और साधा हुआ नजर आया। जहां एक तरफ दो दोस्तों का हंसी-मजाक था तो दूसरी तरफ परिवार को लेकर चिंता भी थी। बड़े दिनों के इंतजार के बाद आई दूसरी किश्त ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। इसके अलावा साउथ अदाकारा समांथा ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया है।
स्पेशल ऑप्स: आतंकवाद के इर्द-गिर्द तैरती इस कहानी के मुख्य किरदार केके मेनन ने स्पेशल ऑप्स के दोनों सीजन में दर्शकों का दिल जीत लिया है। यदि यह कहा जाए कि केके मेनन शो स्टीलर रहे तो गलत नहीं होगा। इस वेबसीरीज के दोनों सीजन थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर हैं, जो कि हर एपिसोड में दिखता भी है।
असुर: अपराध जगत और अध्यात्म जब एक साथ मिलते हैं तब असुर जैसी एक कहानी तैयार होती है। इस सीरीज में अध्यात्म और अपराध के बीच खिंची बारीक सी लाइन पर गढ़ी गई कहानी दिलचस्प तो है ही बल्कि हैरतअंगेज भी है। वहीं अरशद वारसी, शारिब हाशमी और वरुण सोबती ने इसे अपने अभिनय से और मजबूत कर दिया है।
क्रिमिनल जस्टिस: ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद इस क्राइम वेबसीरीज को ऐसा गढ़ा गया है कि दर्शक खुद को अगले एपिसोड पर जाने से रोक नहीं सकता है। पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेसी और जैकी श्राफ जैसे दमदार कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगों के बीच में गजब की जगह बनाई है। एक गलती के कारण जुर्म और कानून के शिकंजे के बीच चलती कहानी बहुत ही रोमांचक मोड़ तक जाती है।
होस्टेजेस: जरायम की दुनिया और राजनीतिक खतरे को समेटे हुए होस्टेजेस जैसी वेबसीरीज एक अलग ही दुनिया में लेकर जाती है। दिलचस्प तरीके से बनाई गई यह सीरीज हर एपिसोड में मौजूद सस्पेंस से चौंकाने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा टिस्का चोपड़ा और रोनित रॉय की एक्टिंग भी दमदार है।