आज का जमाना वेब सीरीज का है, लोग वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद बढ़िया सीरीज देखकर मनोरंजन करते हैं। इसी कड़ी में कुछ ऐसी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो उत्तर प्रदेश के घटनाक्रमों पर आधारित हैं। पहले भी इन सीरीज के कुछ सीजन आए थे, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था। इसलिए आज यूपी पर बेस्ड पांच बढ़िया क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके पर आधारित मिर्जापुर का दूसरा सीजन कोरोना के लॉकडाउन के दौरान आया था। ओटीटी के प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद इस वेब सीरीज के दोनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। कालीन भैया, गुड्डू भैया व मुन्ना त्रिपाठी के किरदार लोगों के मन में रच बस गए थे। हालांकि, अब दर्शकों को मिर्ज़ापुर के तीसरे सीजन का इंतजार है।
रक्तांचल: MX Player की पॉपुलर सीरीज रक्तांचल 90 के दशक की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस सीरीज में राजनीतिक छल-प्रपंच और सत्ता के लिए जारी वर्चस्व की जंग को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। अब दूसरे सीजन में भी क्रांति प्रकाश झा, आशीष विद्यार्थी, निकेतन धीर और माही गिल जैसे कलाकार 9 रोमांचक एपिसोड के साथ वापस आये हैं।
भौकाल: मोहित रैना की मुख्य भूमिका के साथ चर्चित वेब सीरीज भौकाल का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में मोहित रैना फिर से एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं और जारी किये गए ट्रेलर बेहद खास दिख रहे हैं। बता दें कि हर्मन बवेजा, राहुल प्रकाश और विक्की बाहरी कृत भौकाल मशहूर आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित है। पिछले सीजन में भी सीरीज को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। यह वेब सीरीज MX Player पर मौजूद है।
रंगबाज: Zee 5 पर मौजूद वेब सीरीज रंगबाज के दोनों सीजन बेहद दमदार थे। पहले सीजन में कहानी जहां यूपी के सबसे कुख्यात डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला पर आधारित था तो वहीं दूसरा सीजन राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की कहानी से प्रेरित था। इन दोनों सीजन में राजनेताओं के आपराधिक संरक्षण और अपराध की दुनिया के बारे में दिखाया गया था। पहले सीजन में जहां साकिब सलीम ने तो दूसरे सीजन जिम्मी शेरगिल ने कमाल का अभिनय किया था।
पाताल लोक: पाताल लोक यानी जैसा ना वैसी सीरीज की कहानी में गहराई। पाताल लोक जैसी क्राइम थ्रिलर सीरीज ने अपराध के अलावा सामाजिक ढांचे और अर्थ निहित दुनिया को भी बखूबी से दिखाया था। हालांकि, कहानी दिल्ली से शुरू होती है लेकिन अपराध की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश से जुड़ी थी। सीरीज में जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी के किरदार को अपने अभिनय से जीवंत कर दिया था।