Ads Area

Kareena Kapoor Ameesha Patel Cat Fight: पहली ही फिल्म से शुरू हो गई थी दोनों में जंग, सालों बाद अमीषा पटेल ने बताई झगड़े की...

bollywood
 
thumbnail Kareena Kapoor Ameesha Patel Cat Fight: पहली ही फिल्म से शुरू हो गई थी दोनों में जंग, सालों बाद अमीषा पटेल ने बताई झगड़े की सच्चाई
Feb 13th 2022, 17:35, by ABP Live

<p><strong>Ameesha Patel talk about Cat Fight with Kareena Kapoor:</strong> बॉलीवुड में एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट आम बात है. और जिन अभिनेत्रियों के बीच लड़ाई की अक्सर खबरें आईं उनमें करीना कपूर और अमीषा पटेल (Kareena Kapoor and Ameesha Patel) का नाम भी है. करीना कपूर की पहली फिल्म थी रिफ्यूजी (Refugee) औ अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहो ना प्यार है (Kaho na Pyar Hai) फिल्म से डेब्यू किया था. दोनों की पहली फिल्म लगभग एक साथ ही रिलीज हुई थी. लिहाजा फिल्म रिलीज से पहले ही दोनों की तुलना खूब हुई थी और शायद यही से शुरू हुई थी दोनों की जंग. सालों साल इनकी कैट फाइट के चर्चे इंडस्ट्री और इंडस्ट्री से बाहर होते रहे लेकिन दोनों ने हमेशा चुप्पी साधे रखी. लेकिन पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सालों बाद अमीषा पटेल ने इस झगड़े चुप्पी तोड़ी.&nbsp;</p> <p><strong>नहीं थी कोई लड़ाई</strong><br />इस इंटरव्यू में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने माना कि उनकी और करीना कपूर की कभी फाइट हुई ही नहीं. उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो और करीना दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं और उन्होंने कभी भी करीना को लेकर कुछ नहीं किया. साथ ही उन्होंने ये भी माना कि वो नहीं जानती कि कभी करीना ने उनके खिलाफ कुछ कहा या फिर मीडिया में उन बातों को गलत तरीके से दिखाया गया. लेकिन आज भी वो जब भी करीना से मिलती हैं तो वो दोनों ही बहुत अच्छे से बात करते हैं और उनके बीच किसी तरह का विवाद नहीं है.&nbsp;</p> <p><strong>कहो ना प्यार है में पहले करीना कपूर को किया गया था साइन</strong><br />करीना कपूर (Kareena Kapoor) को कहो ना प्यार है फिल्म के लिए साइन किया गया था. बाकायदा फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन फिर ऐन वक्त पर करीना कपूर ने इस फिल्म से पांव पीछे खींच लिए. जिससे राकेश रोशन (Rakesh Roshan) काफी नाराज हुए थे. कहो ना प्यार है छोड़ करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के अपोजिट रिफ्यूजी साइन कर ली थी वहीं कहो ना प्यार है फिल्म में करीना की जगह ली थी अमीषा पटेल और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहीं से दोनों के बीच विवाद दी शुरुआत हुई थी. &nbsp;</p> <p>ये भी पढ़ेः <a title="Most Popular Web Series : ओटीटी पर रिलीज़ हुईं ये वेब सीरीज़ नहीं देखीं तो क्या देखा...ज़रा देखिए आपसे कोई मिस तो नहीं हुई" href="https://www.abplive.com/entertainment/most-popular-web-series-ott-human-aarya-special-ops-maharani-where-to-watch-2060869" target="">Most Popular Web Series : ओटीटी पर रिलीज़ हुईं ये वेब सीरीज़ नहीं देखीं तो क्या देखा...ज़रा देखिए आपसे कोई मिस तो नहीं हुई</a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad