Ads Area

IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया 184 रनों का लक्ष्य, निसानका का दमदार प्रदर्शन

sports
 
thumbnail IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया 184 रनों का लक्ष्य, निसानका का दमदार प्रदर्शन
Feb 26th 2022, 15:10, by ABP Live

<p>भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इसमें श्रीलंका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका के लिए पथुम निसानका ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों में 75 रन बनाए. जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की.</p> <p>टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने ओपनर खिलाड़ी निसानका के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए. टीम के लिए निसानका ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके शामिल रहे.</p> <p>श्रीलंका के लिए निसानका के साथ दनुष्का गुणाथिलका ओपनिंग करने आए. इस दौरान दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद गुणाथिलका 38 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ये रन बनाए. गुणाथिलका को रविंद्र जडेजा ने आउट किया. इसके ठीक बाद असलंका भी आउट हो गए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुआ.&nbsp;</p> <p>श्रीलंका को तीसरा झटका कामिल मिशारा के रूप में गिरा. वे महज 1 रन बनाकर हर्षल पटेल को अपना विकेट दे बैठे. जबकि दिनेश चंडीमल भी 9 रन बनाकर चलते बने. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. अंत में कप्तान दसुन शनाका 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहे. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाए. जबकि कुरुणारत्ने खाता नहीं खोल सके और नाबाद रहे.</p> <p>टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की. बुमराह ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि चहल ने 4 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया. रविंद्र जडेजा ने 4 ओवरों में 37 रन दिए. उन्हें भी एक सफलता हाथ लगी. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट लिया. हर्षल पटेल टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 52 रन देकर एक विकेट लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/sunil-gavaskar-says-virat-kohli-batting-at-number-3-in-test-series-india-vs-srilanka-2070286">सुनील गावस्कर ने सुलझाई भारत के बैटिंग ऑर्डर की समस्या, बताया कोहली को किस नंबर पर करनी चाहिए बैटिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/web-stories/most-beautiful-cricket-stadium-in-india-eden-gardens-kolkata-dharamshala-mumbai-2070360"><strong>भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम, देखें तस्वीरें</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad