Ads Area

Gurugram News: गुरुग्राम की बहनों को चुना गया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर, हासिल कर चुकी हैं ये...

states
 
thumbnail Gurugram News: गुरुग्राम की बहनों को चुना गया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर, हासिल कर चुकी हैं ये बड़ी उपलब्धियां
Feb 19th 2022, 14:26, by पीटीआई- भाषा

<p style="text-align: justify;"><strong>Gurugram:</strong> अंतरराष्ट्रीय शंतरंज खिलाड़ी (International Chess Player) और फीडे मास्टर (FIDE Master) तनिष्का कोटिया (Tanishka Kotia) और उनकी बहन राधिका कोटिया (Radhika Kotia) को, गुरुग्राम (Gurugram) से केंद्र की "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" (Beti Bachao, Beti Padhao) योजना के लिये ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) घोषित किया गया है. तनिष्का एसआरसीसी (SRCC) की छात्रा है, जबकि उसकी बहन सनसिटी स्कूल में पढ़ती है. लड़कियों के पिता अजीत कोटिया ने बताया कि, "यह परिवार के लिये गौरव का क्षण है."</p> <p style="text-align: justify;">उनकी मां निधि कोटिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, "उन्होंने हमारे सपनों को साकार किया है, और इस कहावत को चरितार्थ किया है कि, लड़कियां भी लड़कों की तरह ही निपुण हैं और उन्हें समान अवसरों की आवश्यकता है." हरियाणा प्रदेश शतरंज एसोसिएशन के सचिव नरेश शर्मा ने दोनों बहनों को बधाई देते हुये, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi IED: गाजीपुर और सीमापुरी IED मामले में कामयाबी, जांच में स्पेशल सेल के हाथ लगा बड़ा सुराग" href="https://www.abplive.com/news/india/ghazipur-and-seemapuri-ied-case-special-cell-found-suspicious-bike-important-clue-ann-2065238" target="_blank" rel="noopener">Delhi IED: गाजीपुर और सीमापुरी IED मामले में कामयाबी, जांच में स्पेशल सेल के हाथ लगा बड़ा सुराग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं तनिष्का कोटिया?</strong><br />अंतरराष्ट्रीय शंतरंज खिलाड़ी और फीडे मास्टर तनिष्का कोटिया गुरुग्राम की रहने वाली है. तनिष्का कोटिया ने जुलाई में करीब एक महीने के लिए सर्बिया की यात्रा की थी, इस दौरान उन्हों ने पैरासिन, सिल्वर लेक और निस जैसे तीन ओपन टूर्नामेंट भाग लिया था. विश्व शतरंज महासंघ के जरिये 2019 में&nbsp;<br />रैंक जारी की थी. जहां उन्होंने अंडर-16 केटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान तनिष्का कोटिया ने तीन बैक-टू-बैक विश्व ओपन टूर्नामेंट में 300 से अधिक अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की थी. तनिष्का कोटिया का शुमार एशिया के शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार होता है. वह 3 साल की उम्र से शतरंज खेल रही है. हालिया दिनों में उनके नाम 50 से अधिक पदक जीतने का कारनामों को अंजाम दे चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">तनिष्का ने 2008 में सबसे कम उम्र की शतरंज खिलाड़ी होने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भी जीता. उन्होंने 2014 में स्कॉटलैंड में राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप में रजत जीता और 2013 में आसियान शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने ब्राजील, थाईलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, स्कॉटलैंड, चेक गणराज्य और फ्रांस में टूर्नामेंट भी खेले.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">तनिष्का कोटिया की तरह उनकी बहन भी एक उच्च स्तरीय शतरंज खिलाड़ी हैं. राधिका ने भी देश-विदेश में कई शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेकर, शहर और देश का नाम रोशन किया है. वहीं केंद्र सरकार के जरिये दोनों बहनों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने से माता-पिता, रिश्तेदारों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Web Series Sequel in 2022 : Family Man 2 और Aarya 2 के बाद फैंस को है अब इन वेबसीरीज़ के सीक्वल का इंतज़ार" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/web-series-sequel-in-2022-fans-waiting-for-panchayat-season-2-mirzapur-3-delhi-crime-season-2-ashram-2-breath-into-the-shadow-2-2065104" target="_blank" rel="noopener">Web Series Sequel in 2022 : Family Man 2 और Aarya 2 के बाद फैंस को है अब इन वेबसीरीज़ के सीक्वल का इंतज़ार</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad