<p style="text-align: justify;"><strong>Free Web Series on OTT:</strong> वेब सीरीज का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. वीकेंड से लेकर लेट नाइट लोग बिंज वॉच कर रहे हैं. ओटीटी पर भी लगातार नया कंटेंट रिलीज किया जा रहा है. वेब सीरीज में हर एपिसोड के खत्म होने के साथ नया सस्पेंस देखने को मिलता है, ऐसे में लोग ज्यादा क्रेजी होकर सीरीज देखते हैं. जो लोग सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं, उनके लिए मुफ्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रक्तांचल:</strong> रक्तांचल वेब सीरीज में यूपी के पूर्वांचल में 1980 के दशक में होने वाले क्राइम पर अधारित है. इस सीरीज में भरपूर सस्पेंस के साथ रोमांच और थ्रिल देखने को मिलता है. ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखी जा सकती है. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/H2zBeiJqQuU" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भौकाल:</strong> भौकाल वेब सीरीज के अबतक 2 सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज में जबरदस्त क्राइम थ्रिल के साथ एक्शन देखने को मिलता है. अगर एक्शन औऱ सस्पेंस के मिक्स डोज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह वेब सीरीज देख सकते हैं. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/k6tMSo7xF_c" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आश्रम:</strong> बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के भी दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं. आश्रम में क्राइम और सस्पेंस का जबरदस्त मिक्सचर देखने को मिलता है. इस वेब सीरीज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/jU0h5-uhvo4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैलो मिनी:</strong> सस्पेंस और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज हैलो मिनी काफी मनोरंजक है. इस सीरीज के पहले सीजन में 15 एपिसोड हैं. वहीं हैलो मिनी का सीजन 2 भी रिलीज किया जा चुका है. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/89HRXYKSjVs" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दौलतगंज:</strong> दौलतगंज वेब सीरीज में रोमांच, सस्पेंस और एक्शन तीनों का धमाकेदार मिक्चर देखने को मिलता है. इस वेब सीरीज में कई तरह के ट्विस्ट हैं जो आपको बिंज वॉच करने पर मजबूर कर देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kapil-sharma-makes-fun-of-madhuri-dixit-husband-dr-nene-actress-reacted-on-kapil-comedy-2064384">Watch: Kapil Sharma ने उड़ाया Madhuri Dixit के पति का मजाक, धक-धक गर्ल ने कैमरा के सामने दिया ऐसा रिएक्शन </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/television-surbhi-chandna-looking-gorgeous-and-beautiful-in-shimmer-dress-surbhi-chandna-photos-2064366">Surbhi Chandna Photos: शिमरी ड्रेस पहन सुरभि चंदना ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, अदाएं देख फैंस के दिलों में बजी घंटियां</a></strong></p>
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.