Ads Area

Bold Web Series On OTT: किसी का इरॉटिक कंटेंट तो किसी की कहानी, Netflix की इन 5 वेब सीरीज पर हुआ बवाल

Jansatta
 
thumbnail Bold Web Series On OTT: किसी का इरॉटिक कंटेंट तो किसी की कहानी, Netflix की इन 5 वेब सीरीज पर हुआ बवाल
Feb 8th 2022, 08:38, by kushmitarana

Bold Web Series On OTT: कोरोना महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन के सबसे बड़े साधन के रूप में सामने आए। ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली तमाम फिल्मों-वेब सीरीज को आप आते-जाते, उठते-बैठते कहीं भी देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इनपर आप अपने मन चाहे जॉनर का कंटेट कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं।

खासकर ऐसा कंटेट जिसे आप थियेटर या बड़े पर्दे पर देखने से हिचकिचाते हैं उसे ओटीटी पर अपने कंफर्ट जोन में देख सकते हैं। आज हम आपको Netflix और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म की कुछ ऐसी सी वेब-सीरीज के बारे में बताएंगे जो अपने इरॉटिक-बोल्ड कंटेंट और कहानी की वजह से न सिर्फ चर्चा में रहीं बल्कि इनपर खासा विवाद भी हुआ।

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games): सेक्रेड गेम्स को नेटफ्लिक्स पर पहली इंडियन ओरिजिनल वेब सीरीज कहा जाता है। अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा बनाई गई यह सीरीज अपने बोल्ड और इरॉटिक कंटेंट के साथ-साथ कहानी को लेकर भी विवादों में रही। सीरीज के तमाम सेमी न्यूड सीन और हिंसा वाले सीन पर विवाद तो हुआ ही। सीरीज में दिखाए गए पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर भी सियासत हुई।

दिल्ली क्राइम: साल 2012 के निर्भया गैंगरेप पर बेस्ड दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) वेब सीरीज पर भी अच्छा-खासा विवाद हुआ और मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। दरअसल, इस सीरीज के रिलीज होने के बाद दिल्ली के वसंत विहार थाने के एसएचओ ने दावा किया कि उन पर आधारित किरदार को सीरीज में काफी आलसी और गैर जिम्मेदार दिखाया गया है।

वाइल्ड-वाइल्ड कंट्री: आध्यात्मिक गुरु रजनीश (ओशो) पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री वाइल्ड वाइल्ड कंट्री (Wild Wild Country) भी काफी विवादों में रही। ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन ने तो इस सीरीज के खिलाफ खुल्लम-खल्ला मोर्चा खोल दिया था और दावा किया था कि जिस वक्त ओशो अमेरिका में थे उस दौरान उनके आश्रम में घटी घटनाओं और वाकये को सीरीज में गलत तरीके से दिखाया गया है।

365 डेज: ब्लैंका लिपिंस्का ( Blanka Lipinska) के उपन्यास पर केंद्रित पोलिस ड्रामा '365 डेज' पर भी काफी विवाद हुआ। खासकर इसके बोल्ड और ग्रैफिक्स सेक्स सीन की एक वर्ग ने जमकर आलोचना की।

Insatiable: नेटफ्लिक्स की कॉमेडी सीरीज इनस्टायबल को लेकर भी खूब विवाद हुआ और इसके खिलाफ कई जगह प्रदर्शन भी हुए। इस कॉमेडी सीरीज पर आरोप लगा कि इसने बॉडी शेमिंग को बढ़ावा दिया और महिलाओं को गलत तरीके से चित्रित किया।

'बॉम्बे बेगम्स': 'बॉम्बे बेगम्स' (Bombay Begums) मुंबई में पांच अलग अलग महिलाओं के जीवन पर आधारित वेब सीरीज है। यह पुरुष-प्रधान सामाजिक मानसिकता से हटकर अपना रास्ता तलाशने की कोशिश करती हैं। यह प्यार, दर्द, यौन संबंध और सच्चाई की खोज की पर एक बेहद शानदार प्लॉट प्रेजेंट करती है। नेटफ्लिक्स की इस ओरिजिनल सीरीज़ में पूजा भट्ट, शाहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज की भी एक वर्ग ने आलोचना की थी।

The post Bold Web Series On OTT: किसी का इरॉटिक कंटेंट तो किसी की कहानी, Netflix की इन 5 वेब सीरीज पर हुआ बवाल appeared first on Jansatta.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad