<p><strong>Netflix Korean Zombie Thriller Web Series:</strong> कोरियन वेब सीरीज 'ऑल ऑफ अस आर डेड' (All of Us Are Dead) को दुनियाभर में खूब पॉपुलैरिटी मिल रही है. स्किव्ड गेम्स (Squid Games) के बाद ऑल ऑफ अस आर डेड ने लाखों दर्शकों को अपनी तरफ खींचा है. कोरियन वेब सीरीज (Korean Web Series) का क्रेज इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 'ऑल ऑफ अस आर डेड' की कहानी वायरस के कारण फैली तबाही के इर्द-गिर्द घूमती है. </p> <p>'ऑल ऑफ अस आर डेड' (All Of Us Are Dead) की कहानी एक चूहे के काटने से शुरू होती है. चूहे के काटने के बाद स्कूली बच्चों पर सबसे पहले वायरस अटैक करता है. धीरे-धीरे बच्चे जॉम्बीज (Zombies) में कन्वर्ट हो जाते हैं. वायरस (Virus) पूरे शहर में फैलने के बाद हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिलता है. जॉम्बीज सड़कों पर दौड़ते-भागते हुए नजर आते हैं. </p> <p>थ्रिल और रोमांच (Thrill and Suspense Web Series) से भरी कहानी में पॉलिटिकल, आर्मी और स्कूल का जो ताल-मेल दिखाया गया है वह बड़ा ही मजेदार है. कोरियन वेब सीरीज (Korean Web Series) का ये दिलचस्प कॉन्सेप्ट लाखों दर्शकों को अपनी तरफ खींच रहा है. 'ऑल ऑफ अस आर डेड' (All of Us Are Dead) से पहले स्किव्ड गेम्स ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. स्किव्ड गेम्स के एक्टर ली यू मी भी ऑल ऑफ अस आर डेड में लीड रोल में हैं. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/IN5TD4VRcSM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p>'ऑल ऑफ अस आर डेड' कोरियन वेब सीरीज (Korean Web Series) ने भी स्किव्ड गेम्स (Squid Games) की तरह नेटफ्लिक्स (Netflix) को तगड़ा बिजनेस दिया है. 'ऑल ऑफ अस आर डेड' (All of Us Are Dead) के दर्शक इसे कई तरह से स्किव्ड गेम्स से भी कंपेयर कर रहे हैं. दर्शकों का मानना है कि स्किव्ड गेम्स (Squid Games) में भी अपनी जान बचाने के लिए दूसरों से कई तरह से लड़ना था, वहीं इस सीरीज में भी अपनी जिंदगी के लिए वायरस (Virus Infections) से संक्रमित हो चुके अपनों यानी जॉम्बीज से लड़ना है. </p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/karishma-tanna-and-varun-bangera-wedding-photos-see-out-actress-karishma-tanna-and-varun-wedding-meheni-haldi-photos-2055196">Karishma Tanna Wedding Photo: वरुण बंगेरा की हुईं Karishma Tanna, पति का हाथ थामे सामने आई शादी की पहली तस्वीर </a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-from-drona-to-love-story-2050-these-are-the-worst-bollywood-movies-that-the-audience-caught-their-heads-after-watching-2055167">Drona से लेकर Love Story 2050 तक... ये हैं बॉलीवुड की वो फिल्मों जिन्हें देखने के बाद दर्शकों ने पकड़ लिया था अपना माथा...</a></strong></p>
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.